हाईवे चौकी फुनगा द्वारा किया गया ट्रैफिक पाठशाला” एवं “नशामुक्ति जागरूकता अभियान” का आयोजन*
👉पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में *ट्रैफिक पाठशाला सप्ताह* अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
👉*150+ छात्रों ने सीखी सड़क सुरक्षा और नशे से दूर रहने की सीख!*
आज हाईवे चौकी फुनगा द्वारा *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुनगा* में ट्रैफिक पाठशाला एवं नशामुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
🔹 150 से अधिक विद्यार्थियों ने इन अभियानों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🔹यातायात हाईवे चौकी टीम ने छात्रों को यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग और नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
🔹 विद्यार्थियों को नियमित यातायात पालन और नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
🚨 *“यातायात सुरक्षा और नशामुक्त समाज – एक सुरक्षित भारत की दिशा में कदम!”*
📍यातायात हाईवे चौकी सांधा अनूपपुर