रामनगर पुलिस की तत्परता से सड़क हादसे में घायल दो व्यक्तियो की बची जान
रामनगर :- आज दिनांक 22.07.2025 को सुबह लगभग 10:15 बजे, थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत झिरिया टोला NH-43 पर एक कार वाहन (क्रमांक MP 18 CA 1943) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के समय भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस बिना विलंब किए तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। दुर्घटनास्थल की स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण होने दोनों व्यक्ति कार के अंदर फंसे हुए थे । घायलों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला और अपने पुलिस वाहन से उन्हें अस्पताल रवाना किया।
इस कार्यवाही के दौरान गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का वह महत्वपूर्ण समय जिसमें त्वरित उपचार से जान बचाई जा सकती है) में घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे दोनों व्यक्तियों की स्थिति को स्थिर किया जा सका। चिकित्सकों के अनुसार यदि उपचार में देर होती, तो जान जाना तय थी।
इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई – अशोक सिंह, उमेश तिवारी, विनोद नाहर
,प्रधान आरक्षक – सनत द्विवेदी, हरीश डहेरिया
,आरक्षक – मूरत सिंह, मदगेन्द्र पटेल
पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता, द्रुत गति से की गई कार्रवाई एवं सहायता भावना के कारण दो लोगों की जान बच सकी। आमजन व पीड़ित परिजनों ने थाना रामनगर पुलिस की इस तत्पर एवं सकारात्मक भूमिका की सराहना की है।