विद्यालय में घुटनों तक भर जाता है बारिश का पानी, जलभराव की मुख्य वजह नालियों की सफाई न होना और अतिक्रमण publicpravakta.com


विद्यालय में घुटनों तक भर जाता है बारिश का पानी, जलभराव की मुख्य वजह नालियों की सफाई न होना और अतिक्रमण 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मंगलवार को दिन में हुई झमाझम बारिश होने के कारण नवीन माध्यमिक शाला विद्यालय प्रांगण में बच्चों के घुटनों तक पानी भरा नजर आया । प्रांगण में पानी जाम हो जाने के कारण विद्यालय में छोटे छोटे नन्हे बच्चे बच्चियां कक्षाओं में आते जाते पानी के कारण सूज ड्रेस आदि भीग जा रहे थे । विद्यालय प्रांगण में बारिश का पानी जाम होने का मुख्य कारण बताते विद्यालय की प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह ने  कहा कि स्कूल से बाहर की ओर जाने वाली नाली पूरी तरह से जाम पड़ी है । बारिश का यह समय भी है और कभी कभी झमाझम बारिश हो जाने के कारण विद्यालय में अचानक पूरा जल भराव हो जाता है ,  जिससे यह दिक्कत पैदा हो जाती है । यह बारिश का पानी धीरे धीरे लंबे समय के बाद भराव कम होता जाता है । विद्यालय के आसपास एक दिशा के अलावा और कोई जल निकासी का माध्यम या  रास्ता नहीं है । जो थोड़ा नाली से निकाशी होता है वह भी अतिक्रमण की चपेट में है । जिससे और ज्यादा दिक्कत पैदा हो रही है । विद्यालय के पानी निकासी की नाली भी समय पर साफ सफाई नहीं होती । इस बात को लेकर नगर परिषद कार्यालय लिखित और मौखिक सूचना अनेक बार दी गई है और अभी फिर पत्र द्वारा ध्यान आकर्षित कराया जाएगा । इस पानी भराव के कारण बच्चों के स्वास्थ्य , सुरक्षा और शिक्षा तीनों के लिए खतरे का संकेत है । 


शौचालयो में नहीं है पानी की व्यवस्था 


अमरकंटक की नवीन माध्यमिक शाला के बच्चों हेतु शौचालय में भी नल जल की अव्यवस्था भी बनी हुई है । बताया गया कि यहां नगर परिषद माध्यम से टैंकर से पानी लाकर दिया जाता है जो स्कूल बाहर रोड पर खड़ा रहता है । सोचने की बात है कि हर नन्हे बच्चे के लिए बाकेट में स्कूल बाहर खड़ा टैंकर से पानी लाकर शौचालय में रखना या हर बच्चे को देना संभव नहीं लगता । बच्चों ने बताया शौचालय में पानी की सुविधा नहीं है । स्कूल शिक्षिका सत्यभामा पांडेय ने बताया कि नगर परिषद द्वारा टैंकर माध्यम से पानी भेजा जाता है जिससे मध्यान भोजन और बकेट माध्यम से शौचालय में पानी पहुंचाया जाता है । विद्यालय में लगभग सवा सौ बच्चों से ज्यादा है । विद्यालय प्रभारी शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में नगर परिषद माध्यम से नल लगवाने हेतु पत्र भी कई बार लिखा जा चुका है । 

बच्चों के पालकों का कहना है कि स्कूल में प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जबकि वार्ड क्रमांक 12 का आंगनवाड़ी भी इसी विद्यालय प्रांगण में बना हुआ है । तो सुविधा जरूरी है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget