अमरकंटक के वार्ड 02 में बनी सड़क हुई जर्जर आमजन के लिए बनी मुसीबत,प्रशासन मौन publicpravakta.com


अमरकंटक के वार्ड 02 में बनी सड़क हुई जर्जर, आमजन के लिए बनी मुसीबत,प्रशासन मौन 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड 02 में बनी मिनी स्मार्ट सिटी सड़क की आज इतनी ज्यादा दयनीय स्थिति है कि कुछ कहना ठीक नहीं । "मिनी स्मार्ट सिटी" के सपनों को ढोती अमरकंटक नगर की सड़कों की वास्तविकता कुछ और ही बयां करती है । नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित यह सड़क किनारे  स्कूली बच्चों और बच्चियों का हॉस्टल भी स्थित है , जिन्हें भी पैदल चलने में भारी दिक्कत उठानी पड़ती है । यह जर्जर सड़क अनेक वार्ड और नगर को स्टेट हाईवे से जोड़ती भी है । इस प्रमुख मार्ग पर चलना लोगों के लिए रोज़ की चुनौती बन गई है।

स्थानीय रहवासियों की पीड़ा स्पष्ट है - बार-बार की शिकायतों के बावजूद भी प्रशासनिक उदासीनता बनी हुई है । नागरिकों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदारों ने केवल लीपापोती कर खानापूर्ति की है । परिणामस्वरूप  पहली ही बारिश में सड़क की ऊपरी परतें उखड़ गईं और पूरे मार्ग में कीचड़ एवं गड्ढों का रूप धारण कर लिया है । 

इस मार्ग से प्रतिदिन नन्हे स्कूली बच्चे, बुजुर्ग नागरिक और अस्पताल जाने वाले मरीज गुजरते हैं । उनके लिए यह सड़क अब एक त्रासदी बन चुकी है । गड्ढों की भरमार और हर कदम पर फिसलन संभावित दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है ।

इसी तरह मुख्य मार्ग होते हुए कपिलधारा जाने पर अनेक जगह सड़को पर गहरे गड्ढे है जो दुर्घटना के कारण भी बन सकता है । 


चिंताजनक बात यह है कि वार्ड दो में बनी सड़क "मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक योजना" के अंतर्गत बनाई गई थी  जिसका उद्देश्य शहर को सुविधाजनक एवं सुरक्षित बनाना था । परंतु समय पर देखरेख के अभाव ने इस महत्वाकांक्षी योजना की साख पर गहरा आघात किया है ।

नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग को तत्काल मरम्मत कर कार्यवाई की जाए , वह भी उच्च गुणवत्ता के साथ ।वार्ड वासियों का कहना भी है कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई भी करनी चाहिए , ताकि भविष्य में इस प्रकार की योजनाएं केवल कागजों में सीमित न रह जाएं ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget