अमरकंटक में नहीं रुक रहा अतिक्रमण का सिलसिला वृक्षो को हटा कर किया जा रहा अतिक्रमण publicpravakta.com


अमरकंटक में नहीं रुक रहा अतिक्रमण का सिलसिला वृक्षो को हटा कर किया जा रहा अतिक्रमण 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्र 9 में काफी समय से एक के बाद एक झोपड़ी बना कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है । नगर परिषद के नाक के नीचे यह सब हो रहा है । लोगों का कहना है कि नगर परिषद के राजस्व प्रभारी और वार्ड पार्षद का इधर ध्यान न देना किसी विशेष मकसद की ओर इशारा माना जा रहा ।

अमरकंटक के वार्ड 09 में इस तरह से सार्वजनिक शासकीय ज़मीन पर अतिक्रमण और झोपड़ियां बनाना न केवल अवैध है , बल्कि भविष्य में जनसुविधाओं और विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो सकता है । इन  जगहों पर पूर्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया था जिन्हें बर्बाद कर पूर्ण रूपेण झोपडी बनाया जा रहा है । प्रशासनिक लापरवाही और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को भी दर्शाता है । स्थानीय पार्षद और नगर परिषद के राजस्व अधिकारी उदासीन होकर बैठे है ।


अमरकंटक के कई वार्डो में काफी ज्यादा अतिक्रमण बीते कई वर्षों से होते चला आ रहा है । इसलिए कहना उचित होगा कि अवैध कब्ज़े बढ़ते जा रहे हैं । बीते कुछ दिनों से दक्षिण तट धर्मशाला पास शौचालय पीछे क्षेत्र में कई नए लोगो द्वारा पहले कपड़े और फिर तिरपाल बांधकर अस्थायी ठिकाने बनाते हैं फिर धीरे-धीरे बांस , खंभे और चादरों से पक्का निर्माण कर लिया जाता हैं । यदि समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र अवैध बस्तियों में बदल जाएगा , जिससे न केवल मूलभूत सुविधाओं का संकट पैदा होगा , बल्कि कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा ।


वार्ड पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी का कहना है कि हम लंबे समय से बेडरेस्ट में रहने के कारण वार्ड भ्रमण नहीं हुआ है , इस संबंध में अध्यक्ष से चर्चा करता हु ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget