अमरकंटक में नहीं रुक रहा अतिक्रमण का सिलसिला वृक्षो को हटा कर किया जा रहा अतिक्रमण
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्र 9 में काफी समय से एक के बाद एक झोपड़ी बना कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है । नगर परिषद के नाक के नीचे यह सब हो रहा है । लोगों का कहना है कि नगर परिषद के राजस्व प्रभारी और वार्ड पार्षद का इधर ध्यान न देना किसी विशेष मकसद की ओर इशारा माना जा रहा ।
अमरकंटक के वार्ड 09 में इस तरह से सार्वजनिक शासकीय ज़मीन पर अतिक्रमण और झोपड़ियां बनाना न केवल अवैध है , बल्कि भविष्य में जनसुविधाओं और विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो सकता है । इन जगहों पर पूर्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया था जिन्हें बर्बाद कर पूर्ण रूपेण झोपडी बनाया जा रहा है । प्रशासनिक लापरवाही और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को भी दर्शाता है । स्थानीय पार्षद और नगर परिषद के राजस्व अधिकारी उदासीन होकर बैठे है ।
अमरकंटक के कई वार्डो में काफी ज्यादा अतिक्रमण बीते कई वर्षों से होते चला आ रहा है । इसलिए कहना उचित होगा कि अवैध कब्ज़े बढ़ते जा रहे हैं । बीते कुछ दिनों से दक्षिण तट धर्मशाला पास शौचालय पीछे क्षेत्र में कई नए लोगो द्वारा पहले कपड़े और फिर तिरपाल बांधकर अस्थायी ठिकाने बनाते हैं फिर धीरे-धीरे बांस , खंभे और चादरों से पक्का निर्माण कर लिया जाता हैं । यदि समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र अवैध बस्तियों में बदल जाएगा , जिससे न केवल मूलभूत सुविधाओं का संकट पैदा होगा , बल्कि कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा ।
वार्ड पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी का कहना है कि हम लंबे समय से बेडरेस्ट में रहने के कारण वार्ड भ्रमण नहीं हुआ है , इस संबंध में अध्यक्ष से चर्चा करता हु ।