बूढी माई मन्दिर में पूजन के साथ अनूपपुर से कांवड यात्रा अमरकंटक रवाना publicpravakta.com


बूढी माई मन्दिर में पूजन के साथ अनूपपुर से कांवड यात्रा  अमरकंटक रवाना 


बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे के साथ भक्तिभाव में डूबे कांवडिये


अनूपपुर :- पुरानी बस्ती अनूपपुर के समाजसेवी सनातनी युवाओं का एक दल आज 25 जुलाई श्रावण प्रतिपदा के पावन दिवस कांवड यात्रा के लिये अमरकंटक रवाना हो गया।मां बूढी माई मढिया कांवड यात्रा समिति अनूपपुर द्वारा लगातार सातवें वर्ष भगवान भोलेनाथ और माता नर्मदा जी के प्रति आगाध भक्तिभाव के साथ बोल बम, हर हर महादेव, नर्मदा मैया की जयकारे के साथ मन्दिर में पूजन अर्चन कर कांवड यात्रा का शुभारंभ किया।

       समिति के श्रद्धालु कांवड यात्रियों ने बतलाया कि पूरे विधि विधान ,परंपराओं का पालन करते हुए सभी कांवडिये पद यात्रा के दौरान भजन कीर्तन करते हुए जयकारे लगाते हुए यात्रा करते हैं। हमारा यह प्रयास होता है कि हमारी यात्रा से सनातनी हिन्दुत्व परंपराओं और भक्ति भाव का प्रसार हो। किसी को हमारी यात्रा से कष्ट ना हो।

    कांवडियों की यह पावन यात्रा अनूपपुर के मन्दिरों मे दर्शन पूजन के साथ प्रारंभ होकर जमुडी, किरर, राजेन्द्रग्राम, भेजरी ,भुण्डाकोना होकर अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम मन्दिर पहुंचेगें। वहाँ माई की पूजा करने के बाद उद्गम कुंड से नर्मदा जल लेकर ज्वालेश्वरधाम शिव मन्दिर पहुंचेगें । यहाँ नर्मदा जल से रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ यात्रा पूरी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget