जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के द्वारा सकरा मे किया गया पर्यावरण नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन
आदर्श मिश्रा
अनूपपुर :- दिनांक 24 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश शासन व जन अभियान परिषद के आवहन पर जिला समन्यवयक श्री उमेश पांडे जी के निर्देशानुसार व विकासखंड समन्यवयक श्री फत्ते सिंह जी के उपस्थिति मे व ग्राम पंचायत सकरा के सरपंच श्री संतोष कोल के अध्यक्षता मे नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्व प्रथम ग्राम कि बहनो के साथ संवाद किया गया तद उपरांत पर्यावरण सखियों के सांथ रैली निकाल कर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षाण एवं अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु स्लोगन व गीत गाते हुए संदेश देने का कार्य किया गया रैली आंगनबाड़ी से निकल कर शंकर मदिर सकरा मे संपन्न हुआ साथ हि सभी नवांकुर सखियों को 11 ,11 पौधों का बीजारोपण दिया गया बताया गया कि इन सभी बीजों को 1 वर्ष तक अपनी देख रेख मे रखेंगी और जब यह पौधे का रूप ले लेगी तब इन पौधों को सुरक्षित स्थान पर लगाना है ग्राम कि सभी बहनो के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम मे विकासखंड समन्यवयक श्री फते सिंह जी, सकरा उच्यतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री आर, पी, सोनी जी , शिक्षक श्री उपेंद्र मिश्रा जी सारदा चौरशिया जी ग्राम पंचायत सचिव श्री संजय मिश्रा जी तथा नवांकुर सखियो के साँथ नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के सचिव ओमकांत शुक्ला, परामर्शदाता अनिल सिंह परिहार व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।