पीआरटी महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव publicpravakta.com


पीआरटी महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 
गुरु पूर्णिमा उत्सव


अनूपपुर :- आज पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। छात्रों द्वारा गुरु की महिमा पर आधारित भजन, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने-अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।



**डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने कहा**

"**जो ज्ञान देता है, वही वंदनीय है।**"

अर्थात गुरु न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन के मार्गदर्शक भी होते हैं। उनका स्थान सदा सर्वोच्च होता है।


 विद्यार्थियों को गुरु के महत्व को समझने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। अंत में सभी गुरुओं का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget