स्कूली वाहनों की चेकिंग का चलाया गया अभियान**
अनूपपुर शहर में संचालित 26 स्कूली वाहनों को किया चेक, 09 वाहनों पर 14000 का लगाया जुर्माना
महर्षि एंग्लो स्कूल की बस बिना परमिट होने पर लगाया 10,000 का जुर्माना
अनूपपुर :- आज यातायात अनूपपुर द्वारा विशेष अभियान संचालित कर अनूपपुर शहर के स्कूली वाहनों को चेक किया गया, चेकिंग में मुख्य रूप से वाहन के आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, परमिट,फिटनेस प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर का लाइसेंस के साथ वाहन में लगने वाले आवश्यक उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र ,फर्स्ट एड बॉक्स सी सी टी व्ही कैमरा, दरवाजे का लॉकिंग सिस्टम आदि चेक किए गए , कुल 26 स्कूली वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 09 वाहनों में कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए₹14000 का जुर्माना लगाया गया।
वाहन चेकिंग कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक प्रदीप पटले, योगेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
**यातायात अनूपपुर**