सड़क हादसों में घायलों को बचाने वाले बहादुरों को मिलेगा ₹25,000 का इनाम व सम्मान
मानवता की मिसाल बने अनूपपुर के 5 नागरिक, राहवीर योजना के अंतर्गत होंगे सम्मानित
अनूपपुर : - पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान (IPS) के निर्देशन में, उन 5 जिम्मेदार एवं साहसी नागरिकों का प्रतिवेदन जिला अप्रेसल कमेटी को भेजा गया है, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर मानवता की सच्ची सेवा की है।
🔷 ये सभी नागरिक कठिन परिस्थितियों में निडर होकर आगे आए, और घायल व्यक्तियों को “गोल्डन ऑवर” के भीतर अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई।
🔷 प्रशासन द्वारा इन्हें “राहवीर योजना” के अंतर्गत न केवल प्रशंसा-पत्र और सम्मान समारोह में आमंत्रण दिया जाएगा, बल्कि प्रत्येक को ₹25,000 की इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी।
⸻
🏅 सम्मानित नागरिकों के नाम:
1️⃣ श्री कमला प्रसाद राठौर– राठौर मोहल्ला पसला, अनूपपुर
2️⃣ श्री नारायण पटेल – ग्राम बुम्हनी फुनगा, अनूपपुर
3️⃣ श्री महेश साहू-ग्राम
पटेराटोला,अनूपपुर
4️⃣ श्री महेंद्र पनिका – फुनगा, अनूपपुर
5️⃣ श्री शिवांश सिंह – ग्राम बदरा अनूपपुर
⸻
📌 मुख्य बिंदु:
✅ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सहायता करने वालों की पहचान कर अप्रेसल कमेटी को भेजा गया प्रस्ताव
✅ सड़क दुर्घटनाओं में तत्परता से मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान और ₹25,000 की पुरस्कार राशि
✅ “राहवीर योजना” का उद्देश्य – घायलों की तत्काल सहायता को बढ़ावा देना और मदद करने वालों को सुरक्षित रखना
✅ सभी नागरिकों से अपील – डरें नहीं, मदद करें! पुलिस और कानून आपके साथ है।
👉सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करें और पाए पुरुस्कार
🫵🏻यदि आप भी है राहवीर तो हमे सूचित करें ,
📍यातायात हाईवे चौकी ,अनूपपुर