रामनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा में नशामुक्ति जनजागरूकता का दिया संदेश
रामनगर :- दिनांक 21 जुलाई 2025 को थाना राजनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान नशामुक्ति हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर भ्रमण करते हुए आमजन को नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा-
🔸 बैनर व माइक के माध्यम से जागरूकता
🔸 युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा
🔸 धार्मिक यात्राओं को शांतिपूर्ण व सुरक्षित रूप से संचालित करने की अपील
🔸 सामाजिक सहभागिता से नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान
इस अभियान में थाना रामनगर के पुलिस अधिकारी व बल सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे और आम जनता से सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ।