रामनगर पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा व्यक्तियों की हुई सकुशल दस्तयाबी publicpravakta.com


रामनगर पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा व्यक्तियों की हुई सकुशल दस्तयाबी



रामनगर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा गुमशुदगी प्रकरणों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई करते हुए गुम व्यक्तियों को सकुशल दस्तयाब किया गया है।


प्रकरण क्रमांक 20/25 के तहत दिनांक 16 मई 2025 को सुबह 08:00 बजे शकुन्तला चौधरी पति रोहित चौधरी उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सुलखारी थाना जैतहरी (हाल निवासी मायका ग्राम मलगा, थाना रामनगर) अपने मायके ग्राम मलगा से अचानक लापता हो गई थीं। उक्त संबंध में उनकी माता रामरती चौधरी पति बिसाहूलाल चौधरी उम्र 55 वर्ष, निवासी मलगा द्वारा थाना रामनगर में सूचना दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक फूलवती अहिरवार एवं प्रधान आरक्षक 31 निरंजन खलखो द्वारा लगातार तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 20 जुलाई 2025 को गुमशुदा महिला को राजनगर क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब किया गया।


वहीं, प्रकरण क्रमांक 33/25 में उपेन्द्र कुमार दुबे उर्फ छोटू पिता राकेश प्रकाश दुबे उम्र 27 वर्ष, निवासी सी सेक्टर राजनगर थाना रामनगर, दिनांक 17 जुलाई 2025 को रात्रि 08:00 बजे अपने घर से लापता हो गए थे। गुमशुदा मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उनके पिता राकेश प्रकाश दुबे उम्र 56 वर्ष, निवासी क्वार्टर नंबर B-47, सी सेक्टर राजनगर द्वारा थाने में सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सउनि संतोष पट्टा द्वारा सतत प्रयास कर दिनांक 19 जुलाई 2025 को गुमशुदा युवक को झिरिया टोला, राजनगर से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।


दोनों ही प्रकरणों में थाना रामनगर पुलिस द्वारा कर्तव्यपरायणता एवं मानवीय संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई कर गुमशुदा व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाया गया, जिससे परिवारजनों ने गहरी राहत महसूस की एवं पुलिस टीम की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget