बजरंगदल व राष्ट्रीय बजरंग दल दोनो अलग - अलग संगठन हैं -- बालमीक जायसवाल
अनूपपुर :- आप सभी शासन / प्रशासन/पत्रकार बंधुओ को अवगत कराया जाता है कि दिनांक 14.07.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में किसी व्यक्त्ति द्वारा वहाँ के डॉक्टर व स्टाफ़ के साथ नशे की हालत मे अभद्रता करने पर फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट करने व कानूनी कार्यवाही करने की खबरें समाचार पत्र के माध्यम से ऐसा बतलाया गया है कि संबंधित व्यक्ति बजरंगदल का कार्यकर्ता है । जबकि यह सत्यता से परे और भ्रामक है।
कुछ समाचार पत्रो और न्यूज पोर्टल के माध्यम से ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही है, जिससे बजरंग दल की छबि धूमिल हो रही है।
जबकि वह बजरंग दल का कार्यकर्ता ही नहीं है अपितु वह राष्ट्रीय बजरंगदल का कार्यकर्ता है ।
श्री बालमीक जायसवाल ,विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ( बजरंग दल ) शहडोल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके स्पष्ट कहा है कि आप सभी को अवगत कराना चाहता हूँ कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन विश्व हिन्दू परिषद का युवा आयाम बजरंगदल है। जो कि सिर्फ व सिर्फ सेवा, सुरक्षा, संस्कार के ध्येय को लेकर समाज हित व राष्ट्रहित को लेकर काम करती है और समाज में सभी युवाओं के अंदर राष्ट्रप्रेम व राष्ट्र भाव की प्रेरणा जगाने का कार्य करता है । आप सभी से आग्रह है कि आगामी कोई भी खबर छापने के पूर्व उस संगठन के जिला अध्यक्ष का प्रतिक्रिया अवश्य ले फिर अपने अखबार मे खबर प्रसारित करे । इसके बावजूद यदि किसी के द्वारा इस प्रकार की गलती फिर दोहरायी जायेगी तो संबंधित संपादक / संवाददाता के विरूद्ध संगठन द्वारा माननीय न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी।