शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही , एक साथ 5 वाहन जब्त publicpravakta.com


शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही , एक साथ 5 वाहन जब्त*


💥*पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही*💥


🏛️*सभी वाहन चालक माननीय न्यायालय के समक्ष होंगे प्रस्तुत*


🚧*सभी वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे निलंबित*


👉*यातायात हाईवे चौकी ने की कार्यवाही*


अनूपपुर/फुनगा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर नशामुक्ति अभियान के तहत यातायात हाईवे चौकी टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग करते हुए नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर 5 वाहनो पर ड्रिंक एंड ड्राइव का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की । चेकिंग के दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक करने पर सभी वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए । सभी के वाहन मौके पर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया जहाँ से सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा । 


🚦नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका :- 

1. सउनि संजय श्रीवास

2. ⁠प्रआ जितेन्द्र नरवरिया 

3. ⁠प्रआ रामधनी तिवारी 

4. ⁠आर ओमप्रकाश 

5. ⁠आर सचिन पटेल 


🙏 जनता से अपील:


🚫 नशे में वाहन चलाना स्वयं व दूसरों के जीवन के लिए घातक है। पकड़े जाने पर अनूपपुर पुलिस द्वारा होगी सख्त कार्यवाही । 


📍यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget