बिजुरी पुलिस ने नाबालिग बालक को 06 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनो को सुपुर्द
बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा नाबालिग गुम बालक बालिका पतारसी में त्वरित कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है जिसके अनुपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी व एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन मे थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर गुमशुदा अपह्त बालक को केनापारा रोड से अपराध कायमी के 06 घंटे के अंदर दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
मामले का ख़ुलासा इस प्रकार है कि
दिनांक 19.07.25 को समनाटोला निवासी पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा नाबालिक लडका जिसकी उम्र 16 वर्ष है दिनाक 17.07.25 से अचानक घर से लापता है जिसकी नात रिस्तदारो मे खोजबीन किये पर पता नही चला उक्त रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अप. क्र 224/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर टीम गठित की जाकर पता तलाश के प्रयास किया गया एवं गुमशुदा अपह्त बालक को अपराध कायमी के 06 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिह, सउनि प्रभाकर पटेल, आर. प्रभाकर त्रिपाठी, रवि सिंह, अभिषेक शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।