पत्रकार आशुतोष सिंह, सुनील गुप्ता एवं आशीष सेन होंगे राहवीर योजना से सम्मानित publicpravakta.com


पत्रकार आशुतोष सिंह, सुनील गुप्ता एवं आशीष सेन होंगे राहवीर योजना से सम्मानित


 सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को स्वयं के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाकर बचाई थी जान


**थाना करणपठार द्वारा जिला मूल्यांकन कमेटी को भेजा गया प्रस्ताव**

**राहवीर योज़ना को  पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है लागू 



 अनूपपुर :- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार केंद्र तक पहुंच कर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से संपूर्ण भारत में  राहवीर योजना लागू की गई है, जिसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 3 जून 2025 से प्रदेश मे प्रारंभ किया गया, इस योजना को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार अनूपपुर पुलिस द्वारा सक्रियता से लागू किया जा रहा है, विगत एक माह में सात प्रस्ताव राहवीर योजना के अंतर्गत पुरस्कार के लिए भेजे जा चुके हैं।

             इसी क्रम में दिनांक 12/07/25 को बेनीबारी से तुलरा के बीच घटित सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को स्वयं के वाहन से बेनीबारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाले तीन नेक व्यक्तियों के प्रस्ताव पुरस्कार हेतु थाना करणपठार द्वारा भेजे गए हैं।

**घटना का संक्षिप्त विवरण**दिनांक 12/ 7/ 25 को दोपहर 3:00 बेनीबारी से तुलराग्राम की ओर जाने वाले रोड पर धूमकापा के पास मोटरसाइकिल फिसलने से घटित दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक के सिर में गंभीर चोट आई थी, जो सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था,जिसे राजेंद्र ग्राम निवासी श्री सुनील गुप्ता ,आशीष सेन एवं आशुतोष सिंह द्वारा स्वयं के वाहन से बेनीबारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया गया,

                    आप तीनों नेक व्यक्तियो की तत्परता के कारण घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में प्राथमिक उपचार प्राप्त हुआ, जिससे घायल व्यक्ति की जान को बचाया जा सका। इस नेक कार्य के प्रोत्साहन स्वरूप राहवीर योजना के तहत पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजा गया है 

**अनूपपुर पुलिस**

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget