अमरकंटक के सीताराम गुफा आश्रम अरंडी संगम में गंगा दशहरा पर्व पर हवन पूजन उपरांत संतो का हुआ विशाल भंडारा publicpravakta.com


अमरकंटक के सीताराम गुफा आश्रम अरंडी संगम में गंगा दशहरा पर्व पर हवन पूजन उपरांत संतो का हुआ विशाल भंडारा 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्र.7 सीताराम दर्शनीय गुफा आश्रम अरंडी संगम में गंगा दशहरा जेष्ठ शुक्ल दसवीं के पावन अवसर पर गुरुदेव श्री स्वामी सीताराम दास जी महाराज की हवन एवं पूजा पाठ उपरांत अरंडी संगम आश्रम पर भक्तों के सहयोग और ट्रस्टियों की उपस्थिति में विशाल नगर भंडारा का आयोजन प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के पावन अवसर पर होता चला आ रहा है । जिसमें मुख्य तौर पर महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अनेक जगहों से भक्तों की टोली अमरकंटक दर्शनीय गुफा आश्रम अरंडी संगम पहुंच गुरुकृपा और उनके आशीर्वाद से हर वर्ष भक्तों ने प्रातः गुरु बंदना कर पूजन , हवन , आरती बाद विशाल संत भंडारे का आयोजन किया जाता है ।  अनेक वर्षों से विदर्भ क्षेत्र महाराष्ट्र के लोगों (भक्तों,श्रद्धालुओं) की विशेष उपस्थिति रही । 


केदार नाथ जी बताते है कि गंगा दशहरा का दिन मां गंगा के धरती पर अवतरण का प्रतीक माना जाता है । इस दिन गंगा स्नान , दान और पूजन का विशेष महात्म है । अमरकंटक के आरंडी संगम आश्रम में तीन देवियों का एक मंदिर है जो इस स्थान के महात्म को दर्शाता है कि मां नर्मदा , मां गंगा और मां आरंडी साथ विराजमान है । यहां पर गंगा दशहरा को मां गंगा जी मैया नर्मदा में आकर अपना सारा बोझ हल्का (भार) कर लेती है । इस दिन नर्मदा में स्नान करने से गंगा स्नान का पुण्य प्राप्ति के साथ सभी पापों का नाश होता है । गुफा आश्रम में संत भंडारे में सैकड़ों साधु संत , भक्त , श्रद्धालु , पर्यटक , तीर्थयात्री, नगरवासी आदि सभी पहुंच भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किए । दर्शनीय संत सीताराम दास जी महाराज गुफा आश्रम के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप छावड़ा गुड़गांव के अलावा अन्य ट्रस्टी  सत्यनारायण खंडेलवाल नैनपुर , मुकेश जैन मंडला , ब्रजेश अग्रवाल  , डॉ रजनीश पांडेय , त्रिभुवेंद्र कुमार दास , नारायण दास अग्रवाल रामटेक की खास उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget