अमरकंटक में निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर इक्षापूर्ति हेतु की मनोकामना publicpravakta.com


अमरकंटक में निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान 


श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर इक्षापूर्ति हेतु की मनोकामना ।


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में एकादशी के पावन पुण्य  अवसर पर  हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने पावन सलिला मां नर्मदा जी के कोटि तीर्थ घाट और रामघाट में आस्था की डुबकी लगाई । निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर अमरकंटक में हजारो से भी अधिक भक्त ,  श्रद्धालु , दर्शनार्थियों , पर्यटकों द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ किए स्नान बाद दर्शन कर विधिवत पूजन अर्चन किया गया ।  रामघाट एवं कोटि तीर्थ कुंड में सुबह से ही भारी भीड़ पहुंची हुई थी । सुबह से ही नर्मदा नदी में डुबकी लगाने हेतु पुरुष , महिलाएं , बूढ़े परिवार सहित पहुंचे हुए थे । 

उल्लेखनीय है कि जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी हस्त नक्षत्र के योग पर भारी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा में स्नान दर्शन पुण्य लाभ प्राप्त हेतु तथा पूजन अर्चन कर मानोकामना की गई । 

इस उपलक्ष पर पूरे अमरकंटक नगर में सभी जगह भारी भीड़ भाड़ रही जो शाम होने तक बनी रही । 

एकादशी के पावन अवसर पर अचानक रूप से आई भारी भीड़ से व्यापारी भी अच्छे खासे उत्साहित और  प्रसन्नचित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget