भालूमाड़ा पुलिस ने की गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही
भालूमाड़ा :- फरियादी फरियादी महेश कोल पिता स्व. चमरू कोल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम लतार थाना भालूमाडा का रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरी लडकी आरती कोल (परिवर्तित नाम) जो 16 वर्ष की है दिनांक 15/05/2025 को रात करीब 11, 12 बजे खाना पीकर खाकर हम सभी लोग सो गये थे मेरी लडकी आरती अपनी दादी व भाभी के साथ दूसरे कमरे में सोई थी करीब 2, 3 बजे रात में मेरी माँ बाथरुम के लिए उठी थी जो देखी आरती अपने बिस्तर में नही है तब मेरी माँ हम लोगों जगा कर बताई कि आरती सोई थी जो नही है तब हम लोग आस पास देखे सुने कहीं कोई पता नही चला जिसकी रिपोर्ट पर थाना भालूमाडा म अप.क्र. 214/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर गुमशुदा लडकी की पता तलाश की जा रही थी ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 05/06/2025 को गुमशुदा लड़की को ग्राम लतार से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को बाल कल्याण समिति अनूपपुर के आदेश से सुपुर्दगी में दिया गया है ।
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. कमलेश सिंह चौहान, स.उ.नि. किरण मिश्रा प्र.आर. 32 सुरेन्द्र सिंह, आर. 217 प्रवीण भगत की रही