पति ने पत्नी की डंडे से की पिटाई पत्नी की हुई मौत, आरोपी पति गिरफ्तार publicpravakta.com


पति ने पत्नी की डंडे से की पिटाई पत्नी की हुई मौत, आरोपी पति गिरफ्तार


श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर निवासी दुर्गेश बैगा ने 15 जून 2025 दिन रविवार शाम लगभग 4 बजे घर पर अपनी पत्नी इंद्रावती बैगा की डंडों से पीटने पर उनकी मौत हो गई । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घर पर हुए पैसों के रखरखाव के चलते विवाद हुआ और डंडे से अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिसके चलते उनकी पत्नी  इंद्रावती ने घर पर ही दम तोड़ दी । आस पड़ोस और क्षेत्र में खबर हवा की तरह फैल चुकी थी । 

वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर अमरकंटक निवासी जय लाल बैगा पिता सेम लाल बैगा उम्र 34 वर्ष ने सोमवार सुबह 08 बजे थाना अमरकंटक में आकर रिपोर्ट किया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं कल दिनांक 15 जून 25 दिन रविवार करीब शाम 4 बजे मैं संतोषी बाई , राय सिंह तथा दुर्गेश बैगा सभी लोग दुर्गेश बैगा के घर के बाहर बिही के पेड़ के नीचे बैठे थे , उसी समय दुर्गेश की पत्नी इंद्रावती बैगा वहां पर आई जो शराब पिए हुए थी । दुर्गेश बैगा ने अपनी पत्नी इंद्रावती से पूछा कि जो मजदूरी का पैसा 1800 रुपए मैंने तुमको रखवाया था वह कहां रखी हो , लाकर मुझे दो , तो मैं बाजार जाकर सब्जी एवं किराना का सामान लेकर आता हु ।  तब वह बोली की पैसा कहीं गिर गया है , खोजने में नहीं मिला उसी बात से नाराज होकर दुर्गेश बैगा अपनी पत्नी इंद्रावती को अपने पास में रखें बांस के डंडा से उसके सिर में दो डंडा लगातार मारा जिससे इंद्रावती के सर से खून बहने लगा तथा दो डंडा उसके दाहिने पैर की पिंडली में जोर-जोर से मारा तो वह चिल्लाते हुए बेहोश होकर गिर गई । हम लोग बीच बचाव करने लगे तो मुझे भी मारने को दौड़ाया । तब हम लोग वहां से अपने घर की तरफ जाने लगे तो वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर घसीटते हुए अपने कमरा के अंदर ले जाकर जमीन पर लेटा दिया था । आज सुबह करीब 7 बजे दुर्गेश मेरे घर आकर बताया कि मारपीट करने से मेरी पत्नी की रात में करीब 12:01 बजे मृत्यु हो गई है , तब मैं संतोषी बैगा , राय सिंह एवं पड़ोस की रहने वाली रीनू गुप्ता , वगैरह जाकर देखें तो वह मृत हालत में घर पर पड़ी थी । उसकी मृत्यु दुर्गेश बैगा के द्वारा बांस के डंडों से मारपीट करने से तथा सिर व शरीर में चोट आने के कारण घटना हुई है । तब मैं घटना की रिपोर्ट करने थाना आया हूं । 

थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर अपराध क्रमांक 112 /25 बी एन एस की धारा 103(1) कायम कर विवेचना में लिया है । हत्या के प्रकरण की विवेचना थाना अमरकंटक के नगर निरीक्षक एल बी तिवारी ,  उप निरीक्षक पी एस बघेल  एवं सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव के द्वारा की जा रही है । 

मृतका के  शव का  पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को सौंप दिया गया है ।  अभियुक्त दुर्गेश बैगा को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ लिया गया है जिससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है । अभियुक्त दुर्गेश बैगा को न्यायिक अभिरक्षा न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget