शुक्ला ढाबा कोतमा के पास युवक पर जानबूझकर बोलेरो से टक्कर मारने के आरोपियों को कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त publicpravakta.com


शुक्ला ढाबा कोतमा के पास युवक पर जानबूझकर 
बोलेरो से टक्कर मारने के आरोपियों को कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त 



 कोतमा :- दिनांक 15.06.25 को दरम्यियानी रात  में थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत NH-43 शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर  बैठकर खाना खा रहे  कोतमा नगर के  युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर  जानबूझकर  अमन नामदेव नामक युवक को जान से  मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर की  बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिये एवं घीसटकर  करीब 30-40 कदम ले गये व  गाडी को स्पीड मे भगा ले गये थे  ।  बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से  अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई  थी उक्त घटना पर दिनांक 15.06.2025 को थाना कोतमा में अपराध क्र0 275/25 धारा 296,109  BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अज्ञात व्यक्तियों की पहचान   संदीप साहू पिता पीथल दास साहू निवासी बहरहा थाना गोहपारू  जिला शहड़ोल ,कुलदीप यादव पिता  रामसुमन यादव निवासी  ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहड़ोल हाल वार्ड क्र. 17  शहडोल , शिवम सिंह पिता शिवनाथ सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर जिला शहड़ोल के रूप में हुए जिनको  थाना कोतमा पुलिस द्वारा  24  घण्टो की भीतर पता तलाश कर  गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त  बिना नम्बर की बोलेरो वाहन  एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है । उक्त तीनो गिरफ्तार आऱोपियों को माननीय न्यायालय कोतमा  के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी जेल वारंट  पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है। 

           उपरोक्त तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी.रत्नाम्बर शुक्ल थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में   सउनि सुखीनंद यादव, प्र0आर0 108 रामखेलावन यादव, प्र0आर0 55 विवेक त्रिपाठी, प्र0आर0 28 युजिन लकडा ,आर0 435 संजय द्विवेदी एवं आर0 232 अभय त्रिपाठी की अहम भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget