विद्यालय की भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा मेडियारास विद्यालय की बन रही बाउंण्ड्रीवाल पर ग्राम पंचायत सचिव ने लगाई रोक, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर से की शिकायत publicpravakta.com

विद्यालय की भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा 

मेडियारास विद्यालय की बन रही बाउंण्ड्रीवाल पर  ग्राम पंचायत सचिव ने लगाई रोक, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर से की शिकायत


अनूपपुर :-  जिले के शांत माहौल में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। जिला मुख्यालय से लगे जैतहरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम मेडियारास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वर्षों पुरानी भूमि पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोंकते हुए बाउण्ड्री वाल निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके चलते गाँव का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

      एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर को दिये गये पत्र में कहा गया है कि ग्राम मेडियारास की आ०ख0नं0 839/1, 840, 845/1/2 जो (म०प्र०) के शासन की आराजी है। जिसमें शासकीय उच्च्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जिसे ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वक्फबोर्ड की जमीन बताकर बाउण्ड्री निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया है । इस विषय मे उन्होंने शिकायत की है कि  ग्राम पंचायत मेड़ियारास की आ०ख०नं० 839/1 रकचा 0.636 हे०, आ०ख०नं० 840 रकबा 0.837 हे०, आ०ख0नं0 845/1/2 रकबा 0.040 हे०, जो म०प्र० शासन की आराजी है जिसमें विगत 50 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निर्मित है एवं संचालित है। जिसमें 15 दिवस पहले बाउण्ड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे वक्फबोर्ड की भूमि बताकर ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल द्वारा कार्य बंद करा दिया गया है। जबकि विषयांकित आराजी में विद्यालय 50 वर्षों से संचालित है । जिसमें स्वयं ग्राम पंचायत सचिव पढ़ा है, और पढ़-लिखकर ग्राम पंचायत सचिव मेडियारास बना है। उसे विद्यालय जमीन की वास्तविकता पता होने के बावजूद एवं शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद विद्यालय के छात्र - छात्राओं सुरक्षा और उनके हितों से खिलवाड़ कर रहा है।

कलेक्टर से निवेदन किया गया  है कि उक्त विषय की जांच कराकर तत्काल बाउण्ड्री निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाए। मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार स्कूल की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा करने के पीछे कांग्रेस सेवा दल का एक पदाधिकारी है। जिसके कारण गाँव में विवाद की स्थिति बनने की आशंका है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget