रामनगर पुलिस ने लापता युवक को किया सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने लापता युवक को किया सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा


रामनगर :- दिनांक 01 जून 2025 को थाना रामनगर में एक महिला, जो आरटीओ चेक पोस्ट के पास की रहने वाली है, द्वारा अपने पति के अचानक लापता हो जाने की सूचना दी गई थी। महिला की शिकायत पर थाना रामनगर में तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट 24/25 दर्ज की गई और पुलिस टीम द्वारा खोजबीन प्रारंभ की गई।

              पुलिस अधीक्षक अनुपपुर मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना रामनगर की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा व्यक्ति की तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी विश्लेषण, स्थानीय सूचना संकलन और लगातार प्रयासों के माध्यम से पुलिस ने युवक को मनेंद्रगढ़ से सकुशल दस्तयाब कर लिया।

        दस्तयाब किए गए व्यक्ति को थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत उनकी पत्नी के साथ सुरक्षित भेजा गया। इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक एवं एएसआई अशोक सिंह की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget