चौकी वेंकटनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जिला जेल अनूपपुर किया गया दाखिल
वेंकटनगर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा फरार आरोपीयो के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहै अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी , के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही ।
फरियादी छत्रपाल सिंह पिता लखन सिंह गोंड़ उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खोड़री का दिनांक 10/06/2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया की 00.30 बजे से 1.00 बजे के बीच गांव के छोटेलाल पनिका के लड़की की बारात सारबहरा गौरेला छ.ग. से आयी थी बारात द्वार पे लग रही थी उसी समय गांव का पुष्पेन्द्र सिंह गोंड़ फटाका फोड़ रहा था तो अनार की चिगांरी वहा खड़ी ग्रे कलर की इनोवा गाड़ी तरफ चली गई तो बारात में आया गाड़ी का मालिक आकर खलेन्द्र से फटाका छुड़ाने लगा तो उनकी झूमाझटकी होने लगी फिर गाड़ी का मालिक ड्रायवर वोला अभी तुमको बताता हूं मुझे अभी जानते नही हो ओर वह जाकर गाड़ी में बैठा ओर गाड़ी का कांच बंद करके गाड़ी को पीछे रिवर्स किया तो पीछे कई लोगो को धक्का लगा फिर गाड़ी आगे बढाकर गाड़ी के सामने खड़े लोगो को जान से मारने कि नियत से गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया है तेजी से खतरनाक ढ़ंग से गाड़ी चलाते सबको टक्कर मारके वहा से भागा है तो कई लोगो को गाड़ी से टक्कर लगी है जिसमें दुर्गेश पनिका पिता गोरेलाल पनिका निवासी चुकान थाना भालूमाड़ा, मनोहर पिता महिपाल पनिका निवासी सारबहरा, पुष्पेन्द्र सिंह पिता प्रताप सिंह गोड़ निवासी खोड़री, विकास पिता उमेद सिंह गोड़ निवासी खोड़री को गंभीर चोंट आयी है जिनको तुरंत प्रायवेट गाड़ी से गौरेला जिला अस्पताल लेजाकर भर्ती करवाये है तथा रामअवतार वर्मा निवासी खोड़री को बांये पेर के पंजे में तथा दाहिने पेर के घुटने में तथा दाहिने पेर की छोटी उगंली में चोंट आई है तथा आशिष कुमार सिंह पिता उमेद सिंह गोंड़ निवासी खोड़री को दाहिने हाथ की गदेली एवं उगंली में चोंट दर्द है तथा कृष्णा सिंह को बांये पेर के घुटने में चोंट आयी है तथा आकाश सिंह पिता भारत सिंह निवासी हरद थाना भालूमाड़ा को दाहिने पेर के टकने में एवं घुटने में खून अलूदा चोंट है तथा बांये पेर के घुटने के पास छिला हे काला पड़ा है तथा सिर में चोंट दर्द है एवं मुझे दाहिने पेर के पंजे में सूजनदार चोंट है । गाड़ी के ड्रायवर एवं मालिक का नाम पता किये तो मुनी खांन पिता हाजिर खांन निवासी सारबहरा सरकारीटोला थाना गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. का होना पता चला है । की रिपोर्ट पर अपराध धारा 109(1), बीएनएस 184 एम.व्ही. एक्ट कायम कर दोरान विवेचना प्रकरण में धारा 3(2)5 एस.सी.एस.टी. एक्ट का इजाफा किया गया जो फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी आरोपी बरकत अली उर्फ मुनी पिता हाजि मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सारबहरा थाना गौरेला जिला जी.पी.एम. (छ.ग.) को आज दिनांक 27/06/2025 को वेंकटनगर में मिलने पर पूछतांछ कर घटना में प्रयुक्त इनोवा क्रिस्टा कार क्र. सी.जी.11 ए.डव्लू. 1928 मय कागजात के जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अनूपपुर पैश किया गया माननीय न्यायालय से जेल वांरट वनने पर उक्त आरोपी को जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में श्रीमान SDOP महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी जैतहरी श्री अमर वर्मा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर अमरलाल यादव, प्र.आर. 07 बलराम सिंह पैकरा, प्र.आर. 48 सुजीत सिंह, प्र.आर. 83 जागेश्वर प्रधान, आर. 281 सोनू पर्ते, आर.288 विजय टाटू का सराहनीय योगदान रहा ।