मजदूर कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर डीआरएम से हुई बैठक publicpravakta.com


मजदूर कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर डीआरएम से हुई बैठक


 अनूपपुर :- रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल के मंडल समन्वयक  विजय अग्निहोत्री के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर का  प्रतिनिधि मंडल डीआरएम बिलासपुर राजमल खोईवाल से मुलाकात किया इस प्रतिनिधि मंडल में एसटी एससी बिलासपुर के महामंत्री प्रभात पासवान, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, शहडोल शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी , की उपस्थिति में रनिंग , इंजीनियर, आपरेटिंग व सभी विभागों के आवास समस्या पर चर्चा हुई 

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया कि जो भी रेल आवास अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत गति शक्ति यूनीट द्वारा विकास कार्य हेतु खाली कराया जा रहा है व खतरनाक स्थिति में रेलवे आवास है उन्हें कंडम घोषित कर आउट आफ टर्न नए पुराने आवासों का एक साल के लिए पुल समाप्त करते हुए बिना बारी आवास आवंटित किया जाएगा , ट्रैक मेंटेनर के 12 किलोमीटर पेट्रोलिंग हेतु नियमनुसार क्षेत्र चिन्हित कर प्रथमिकता आधार पर आदेश जारी किया जाएगा , पेन्ड्रारोड़  में स्थित लाक अप डिस्पेंसरी विकल टेंडर समय समाप्त होने डाक्टर ना आने की जानकारी पर डीआरएम बिलासपुर  खोईवाल ने विशेष मंजूरी प्रदान करने का लाइन डाक्टर हेतु 02 माह के लिए फोरविलर की अनुमति देने कार्यवाही करने का आदेश दिया साथ अन्य कई रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर सार्थक चर्चा हुई

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget