पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम को मिली एआईसीटीई से मान्यता
अनूपपुर पीआरटी महाविद्यालय में मिल रहीं है राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा का अवसर - डॉ देवेंद्र तिवारी जी
अनूपपुर :- नगर में विगत बाईस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पीआरटी महाविद्यालय, अनूपपुर के लिए एक और उपलब्धि जुड़ गई है।महाविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) को AICTE (All India Council for Technical Education) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है।
महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने बताया कि यह मान्यता न केवल महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए बेहतर अवसर भी प्रदान करेगी। एआईसीटीई की स्वीकृति से बीबीए पाठ्यक्रम अब तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से और भी सशक्त हो सकेगा।
विगत 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बना चुके पीआरटी महाविद्यालय के लिए यह उपलब्धि गौरव की बात है। इससे विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में लाभ मिलेगा, बल्कि भविष्य में उन्हें रोजगार और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी BBA करने वाले विद्यार्थियों की डिग्री को अब ग्लोबल पहचान मिलेगी।
महाविद्यालय में संचालित ,माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध बीसीए (BCA) कोर्स को भी एआईसीटीई (AICTE) से महाविद्यालय ने मान्यता हासिल की थी।
AICTE द्वारा BBA और BCA पाठ्यक्रमों को मान्यता मिलने पर नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
उनका कहना है कि यह उपलब्धि अनूपपुर नगर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।
अब यहां के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने ही क्षेत्र में प्राप्त होगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
पीआरटी महाविद्यालय परिवार शुरुआत से ही इनोवेटिव एजुकेशन के साथ क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है। इन्हीं सब उपलब्धियों के कारण ही पीआरटी महाविद्यालय संभाग का सबसे अग्रणी शैक्षणिक संस्थान होने का गौरव प्राप्त कर रहा है।
शिक्षा में उत्तरोत्तर विकास करते हुए नए नए पाठ्यक्रमों का इस आदिवासी अंचल में खोलना और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना। यह किसी प्राइवेट महाविद्यालय के लिए बहुत ही बड़ी चुनौती होती है लेकिन डॉ देवेंद्र तिवारी के सफल प्रयास से सब हो पा रहा है और विद्यार्थीगण उसका लाभ लेते हैं।
महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम में बहुत ही लिमिटेड सीट्स रहती हैं यदि विद्यार्थी को अपनी सीट सुरक्षित करना है। तो शीघ्र ही महाविद्यालय से संपर्क कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकता है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला संघ चालक श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष श्री राजकिशोर तिवारी जी, नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राठौर, सिद्दार्थ शिव सिंह,चंद्रिका द्विवेदी और समस्त नगरवासी ने दी बधाई दी है।