कोतमा पुलिस ने 45 किलो गांजा के साथ ग्राम खोडरी के गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने 45 किलो गांजा के साथ ग्राम खोडरी के गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार 


कोतमा :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ला को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रामपाल पाण्डेय पिता रामसिया पाण्डेय निवासी ग्राम खोडरी नंबर 1 का अपने घर में 40 से 50 किलो गांजा विक्रय करने हेतु रखा है ,जिस पर थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर रामपाल पांडे पिता राम सिया पांडे निवासी ग्राम खोडरी के घर में दबिश दी गई आरोपी के घर से 45 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती  4,54000 रुपए बरामद हुआ ,जिसे जप्त कर आरोपी से पूछताछ की गई आरोपी द्वारा बताया गया कि यह गांजा मुझे भोले उर्फ ज्ञानेश्वर पांडे निवासी ग्राम बिछिया टोला थाना केल्हारी (छ. ग.) के द्वारा मेरे कहने पर मुझे विक्रय करने हेतु दिया है, आरोपी रामपाल पाण्डेय के विरुद्ध 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण तैयार कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ,दूसरे आरोपी की पता तलाश जारी है।

                 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल , asi सुरेश कुमार अहिरवार, प्रधान आरक्षक 52 दिनेश राठौर, प्रधान आरक्षक 55 विवेक त्रिपाठी,आरक्षक 435 संजय द्विवेदी, आरक्षक 232 अभय त्रिपाठी ,चालक आरक्षक 264 अनिल मरावी साइबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget