चचाई पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एवं अंतरराज्जीय डीजल चोरी गिरोह का किया खुलासा, आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर किया गिरफ्तार publicpravakta.com


चचाई पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एवं अंतरराज्जीय डीजल चोरी गिरोह का किया खुलासा, आरोपियों के विरुद्ध  कार्यवाही कर किया गिरफ्तार 


 चचाई :- दिनांक 23/05/ 2025 को फरियादी रमेश यादव पिता स्व. श्री मोहन यादव उम्र 55 साल निवासी धिरौल थाना चचाई द्वारा रिपोर्ट किया कि इसकी ट्रेलर गाड़ी अनूपपुर शहडोल रोड में चलती हैं दिनांक 23 /05/2025 को रात्रि में चालक को नींद लगने पर मेडियारास पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर गाड़ी को खड़ी कर सो गया था सुबह उठकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेलर गाड़ी से करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 114/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया,,,, दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी महोदय श्री सुमित क्रिकेट्टा के निर्देशन में टीम गठित कर थाना प्रभारी चचाई के नेतृत्व में क्षेत्र के डीजल चोर संदेहियों से लगातार पूछताछ कर एवं तकनीकी साधन का  सहयोग लेकर लगातार पूछताछ पता तलाश की गई , ,,,         दिनांक 04/05/2025 को रात्रि में मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई  कि एक सफेद रंग की कीया करेंस कार नंबर सीजी-10-बीयू- 59 09 में  अवैध वस्तु का परिवहन करते बुढार तरफ से अनूपपुर तरफ आ रही है तत्काल मौके से पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई तो एक सफेद रंग की कीया करेंस गाड़ी के चालक पुलिस को देखकर मडियारास रोड तरफ विजय ग्राउंड होते हुए भागने लगा  जिसे घेराबंदी कर वाहन को रोका गया, पूछताछ करने पर वाहन के चालक  ने अपना नाम मनीष यादव पिता गोपाल यादव उम्र 23 साल निवासी कोटिंगपदार थाना जूनागढ़ जिला जूनागढ़ उड़ीसा हाल वार्ड नंबर 8 रेलवे कॉलोनी बिजुरी, एवं गाड़ी में बैठे चालक के साथी ने अपना नाम सरताज शेख पिता मुमताज शेख उम्र 24 साल निवासी बडगहान थाना वरदा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल वार्ड नंबर 07 कपिलधारा बिजुरी एवं कुंदन लोनी पिता कामता लोनी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल का होना बताएं वाहन में रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर बताएं कि अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करना इसके संबंध में कोई दस्तावेज होना नहीं बताएं उक्त संदेहियों के निशानदेही  पर उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में 6 कार्टून शराब होना पाया गया ,पांच कार्टून प्लेन मदिरा शराब एवं एक कार्टून में ब्लूचिप अंग्रेजी शराब के पाव कुल 54 लीटर कीमती 23500/-रूपये मिला संदेहियों से पूछताछ करने पर बताएं कि बीच-बीच में अवैध शराब परिवहन करना  बताएं मौके से 54 लीटर अवैध देसी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब तथा उक्त वाहन कीया करेंस कीमती 12 लाख रुपए , उपरोक्त तीनों संदेहियों से एक-एक मोबाइल  मोबाइल फोन कीमती₹40000 रुपए कुल मशरुका कीमती 1263500 रूपये जप्त कर आरोपियों को 34 (2)आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/25 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट कायम किया गया,,      आरोपियों से पूछताछ करने पर बताएं कि अपने और अन्य साथियों के साथ हमेशा पेंड्रा गोरेल्ला, छत्तीसगढ़ वेंकट नगर जैतहरी अनूपपुर मनेंद्रगढ़ पुष्पराजगढ़ शहडोल रीवा सीधी सतना इलाहाबाद आदि जगह रात्रि में खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करना तथा दिनांक 23/05/2025 को मेडियारास पेट्रोल पंप के पास से ट्रेलर गाड़ी से ढाई सौ लीटर डीजल मनीष यादव की कीया करेंस वाहन क्रमांक CG -10 -बीयू -5909  मे चोरी किया हुआ डीजल को परिवहन कर सेमरा में बेचना बताएं आरोपी उपरोक्त से डीजल चोरी के अपराध क्रमांक 114 /25 धारा 303(2) बीएनएस  में भी गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपियों से और भी चोरी के मामले में इनके साथी कौन-कौन है  कहां कहां डीजल बेचते थे इसके संबंध में विस्तृत पूछताछ किया जाना है, इनके और कौन-कौन साथी हैं तथा शराब कहां से लाकर कहां बिक्री करने वाले थे इस संबंध में भी विस्तृत पूछताछ किया जाना है इसके लिए माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लेने हेतु पेश किया गया है ,,,,           उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह,थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, उप निरीक्षक बीएल गौलिया, सहायक उप निरीक्षक लालमणि चौधरी ,सहायक उप निरीक्षक नागेश सिंह ,सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र तिवारी, सउनि प्रभाकर पटेल,प्रधान आरक्षक विकास , प्रधान आरक्षक राजेंद्र ,प्रधान आरक्षक अशोक बर्मन,आरक्षक राकेश ,नितेश साहू ,दीपक मंडलोई एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार ,आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget