रामनगर पुलिस के द्वारा अपहृता को दस्तयाब कर, दुष्कर्म के 02 आरोपी को किया गया गिरफ़्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में
रामनगर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 04 घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया था ।
दिनांक 14 जून 2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे एक नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा दिनांक 15 जून 2025 की सुबह 08:30 बजे थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर तत्काल अपराध क्रमांक 166/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा लगातार सुराग जुटाकर दिनांक 15 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे अपहृता को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। लड़की के कथन लिए गए तथा दिनांक 15.06.25 को मेडिकल परीक्षण कराया गया। तत्पश्चात दिनांक 16.06.25 को न्यायालय में बालिका का बयान दर्ज कराया गया। इस आधार पर मामले में धारा 64,65(1),70(2),351(3) बीएनएस व 3/4,5/6 पॉक्सो अधिनियम बढ़ाई जाकर प्रकरण में संलिप्त आरोपी 1. साहिल केवट पिता रामचंद केवट एवं 2. लखन केवट पिता मूलचंद केवट, दोनों निवासी ग्राम रेउंदा थाना रामनगर को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
तीसरे आरोपी कामता केवट की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक बी.एल. परस्ते, एएसआई विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, प्र आर योगेन्द्र मिश्रा, आरक्षक अनुराग सिंह, अनुराग भार्गव,मूरत सिंह, म आर सीमा तिवारी, म आर संगम तोमर एवं आर. पंकज मिश्रा की विशेष भूमिका रही।