मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन के शहडोल संभाग के शिकायत प्रकोष्ठ के सचिव बने डी एस राव publicpravakta.com


मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन के शहडोल संभाग के शिकायत प्रकोष्ठ के सचिव बने डी एस राव 


 अनूपपुर :- मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री ने डी एस राव को शहडोल संभाग का शिकायत प्रकोष्ठ का सचिव नियुक्त किया किया है l श्री राव मेहनती, कर्मठ, लगनशील, समर्पण भाव से सामाजिक सेवा कार्य मे लगे रहते है l श्री राव बरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिसन अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष भी है l अज्जाक्स संघ के जिला संरक्षक तथा उद्योग हकीकत दैनिक समाचार पत्र के जिला ब्यूरोचीफ भी है l श्री राव के शिकायत प्रकोष्ठ के सचिव बनाये जाने पर पुरे शहडोल संभाग मे मानवाधिकारो से बंचित पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने मे संघर्ष कर सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने मे मददगार होंगे l श्री राव के शुभ चिंतको ने अपनी सुभकामनाये प्रेषित की है l राव साहब ने सभी को आश्वासन दिया है की शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पीड़ित ब्यक्तियो को न्याय  मिलने तक सघर्ष जारी रखेंगे l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget