सरई पुलिस ने नाबालिग अपह्ता को दस्तयाब कर परिजन को किया सुपुर्द publicpravakta.com


सरई पुलिस ने नाबालिग अपह्ता को दस्तयाब कर परिजन को किया सुपुर्द


थाना करनपठार के अप. क्र. 115/2025 धारा 137(2) बी. एन. एस. के अपह्ता काल्पनिक नाम– मधु पिता चितरंजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी X चौ. सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर को थाना करनपठार  पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया 


सरई :-  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी करनपठार के नेतृत्व में उप निरी. मंगला दुबे, हमराह प्रआर. 155 के. के पटेल, प्रआर. 74 राम प्रसाद सिंह, आर. 346 साहब सौर थाना करनपठार के द्वारा थाना करनपठार में दर्ज अपराध क्र. 115/2025 धारा 137(2) बी. एन. एस. की अपह्ता काल्पनिक नाम – मधु पिता चितरंजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी X चौ. सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को घटना दिनांक से लगातार मामले की विवेचना जारी रखते हुये सूचना कर्ता के घर ग्राम  में  दस्तयाब कर माननीय न्यायलय के समक्ष सिविल ड्रेस में पेश कर धारा 183 बी. एन. एस. एस. का कथन कराया अपह्ता को दस्तयाब करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ नवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी निरी. पी. सी कोल, उप निरी. मंगला दुबे, हमराह प्रआर. 155 के. के पटेल, प्रआर. 74 राम प्रसाद सिंह, आर. 346 साहब सौर का अहम कार्य करने में सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget