बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित अमरकंटक के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती विद्यालय के छात्रों ने जिले व नगर में लहराया परचम publicpravakta.com


बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित  अमरकंटक के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती विद्यालय के छात्रों ने जिले व नगर में  लहराया परचम 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में  संचालित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में दिन मंगलवार 06/05/25 को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा । विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा ने बताया कि कक्षा दसवीं का 93% एवं कक्षा 12वीं का 100% रिजल्ट रहा । हमारे विद्यालय के दसवीं का एक भैया जिले में द्वितीय स्थान पाया है । कक्षा दसवीं में भैया शिवांश त्रिपाठी पिता शिव प्रसाद त्रिपाठी 96.8% के साथ जिले में द्वितीय स्थान एवं अमरकंटक नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया तथा कक्षा 12वीं परीक्षा में बहन शुभांजलि गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता ने कॉमर्स संकाय में 90.4% के साथ प्रथम स्थान लाकर विद्यालय व नगर को गौरवान्वित किए । इसी तरह दसवीं में द्वितीय स्थान पर तन्मय जयसवाल पिता संतोष जयसवाल 94.4% और तृतीय स्थान प्रिंशी प्रजापति पिता प्रेमलाल प्रजापति ने 88.8 प्राप्त किए और 12वीं में द्वितीय स्थान पर गौरीलक्ष्मी गौतम पिता राजेंद्र प्रसाद गौतम ने 85.4 और तृतीय स्थान पर केशव सिंह पिता मनोज सिंह ने 83.6 अर्जित किए । विद्यालय के आचार्य बलराम साहू , आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी , आचार्य लखन प्रसाद द्विवेदी , आचार्य महेंद्र गुप्ता , आचार्य सुरेश बरमैया , आचार्य अमित सेन , आचार्य शिवप्रसाद त्रिपाठी , आचार्या श्रीमती  अनुराधा सिंह एवं सभी आचार्यों ने मिलकर सभी भैया बहनों को बधाइयां दी एवं उनके उज्वल भविष्य की मां नर्मदा से प्रार्थना किए साथ ही प्रबंध समिति के अध्यक्ष योगेश दुबे , व्यवस्थापक योगेश राजपूत , कोषाध्यक्ष  अनिल कुर्मी एवं समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर के आचार्यों एवं भैया बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी l


 अमरकंटक के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नतीजा रहा अव्वल


 मंगलवार को मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षाओं के नतीजा  दोपहर समय घोषित हुए । बच्चों में सुबह से ही परिणाम को लेकर खूब चहल पहल में तेजी देखी जा रही थी , जैसे ही दोपहर में रिजल्ट आया कईयों में खुशी और कईयों को ग़म के माहौल में देखा गया । 

अमरकंटक के  पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नतीजा अव्वल रहा  दसवीं का परीक्षा परिणाम  97.5 % रहा और बारहवीं का 100 % आया । इस वर्ष       पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नतीजा अव्वल रहा  दसवीं के छात्र आशीष सिंह पिता छोटे लाल 88.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा , वहीं  शिवानी मांझी पिता संतोष मांझी 84.4% और सत्यम यादव पिता शंभूलाल यादव 84.4% दोनों ने एक जैसा अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का कद को  बढ़ाया । इसी तरह कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी अव्वल रहा । प्रथम स्थान पर कु. उमा देवी पिता राजकुमार 85.4% और कु. लिलिमा राठौर  पिता नंदकुमार राठौर 84.8% लाकर आ।वन विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किए । दोनों बच्चियों के मेहनत पर ज्यादा फ़ासले का अंतर नहीं है । अमरकंटक विद्यालय के  बारहवीं  नतीजों पर गौर किया जाय तो यह सौ फीसदी अंकों के साथ अव्वल का नतीजा और शिक्षकों के कड़ी मेहनत का फल देखा जा रहा । स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा ने कहा कि बच्चे बच्चियों ने अच्छी मेहनत कर अपना भविष्य संवारा है साथ ही अपने माता , पिता तथा विद्यालय का मान बढ़ाया है । सभी बच्चों को हमारा हार्दिक शुभकामनाएं । विद्यालय के शिक्षकों का कथन है कि प्राचार्या के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय का स्टॉफ शिक्षक देवेंद्र मिश्रा , जितेंद्र तिवारी , चरण सिंह , माखन सिंह , निर्भय सिंह , ज्योति वर्मा , रश्मि शुक्ला , अनसुईया पानरिया , ऊषा पांडेय , खुशबू गुप्ता , तृप्ति पकवासा , विपिन साहू आदि की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा आज परिणाम में दिखाई दे रहा है । सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget