गुमशुदा नाबालिग बालिका को शहडोल से दस्तयाब कर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा परिजनो को किया सुपुर्द*
अनूपपुर :- दिनांक 18.04.25 को थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवासी ग्रामीण द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से अचानक बिना बताये चली गई है जो रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 182/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, महिला आरक्षक अंकिता सोनी के द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मोबाईल नम्बरो के काल डिटेल के आधार पर पतासाजी करते हुए लापता 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को शहडोल से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।