बिजुरी पुलिस ने अवैद्य शराब का परिवहन करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही, 62000/- रुपये का मशरुका किया जप्त publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने अवैद्य शराब का परिवहन करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही, 62000/- रुपये का मशरुका किया जप्त


अनूपपुर :-  दिनांक 05.05.25 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि आरोपी राजेश लकडा अपनी टी व्हीएस जूपिटर स्कूट क्र सीजी 16 सीटी 3928 मे  अवैद्य शराब कोरजा तिराहे के पास बिजुरी मे बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहा है सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा कोरजा तिराहे के पास रेड की कार्यवाही कर आरोपी राजेश लकडा पिता बहादुर लकडा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम झीमर पौराधार थाना रामनगर के पास से प्लास्टिक की  ट्यूब ,ब्लेडर मे 20 लीटर हाथ भट्ठी की देशी महुआ शराब तथा एक टीव्हीएस जूपिटर स्कूटी रजिस्ट्रेशन क्र. सीजी 16 सीटी 3928 को कुल मशरुका 62000/- रुपये का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप. 137/25 धारा 34(1) आब एक्ट का कायम कर  विवेचना मे लिया गया। 

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह ,सउनि उदय प्रजापति आर. 349 रामनिवास गुर्जर ,अप. 304 रवि सिह की उल्लेखनीय भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget