कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने लोहे की सब्बल से दुकान में छेद कर चोरी करने घुसे तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर :- गुरूवार की सुबह अशोक कुमार राठोर पिता नाथूलाल राठौर उम्र 28 साल निवासी ग्राम सोनमौहरी अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह विवाह समारोह में घर से बाहर गया हुआ था, जो रात्रि में घर पर बनी नाश्ता एवं किराना दुकान के पीछे वाले दरवाजे व चटकनी के पास वाली दीवार को अज्ञात चोरों द्वारा सब्बल से छेद कर चोरी के लिए घुसे थे जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 237/25 धारा 331(4),331(5),305ए, 62,3 (5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया ।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, शेख रसीद की टीम के द्वारा ग्राम सोनमौहरी में तत्काल पतासाजी करते हुए तीन आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त लोहे की सब्बल जप्त की जाकर कार्यवाही की गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम सोनमोहरी में नाश्ता एवं किराना दुकान का दरवाजा एवं चटकनी के पास की दीवाल में लोहे की सब्बाल से छेद कर घुसे आरोपी भागचन्द्र राठौर पिता गणपत लाल राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी सोनमौहरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किये जाने पर जेल भेजा गया है एवं मुख्य आरोपी के सहयोगी दो विधिविरूद्ध नाबालिग किशोर के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है।