यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर कंडक्टर की लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए जा रहे है चेक publicpravakta.com


यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान 


यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर कंडक्टर की लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए जा रहे है चेक


15 बसों को किया चेक, कमी पाए जाने पर 09 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 4500 का लगाया जुर्माना


 अनूपपुर :- हाल ही में भोपाल में हुई  सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ,ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु 31 मई तक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा बस स्टैंड में वाहन चेकिंग लगाई जाकर  15 यात्री बसों को चेक किया, चेकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट,फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर ,कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई, कमी पाए जाने पर 09 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 4500 का समन शुल्क वसूल किया गया।



बसों में लगे प्रेशर हॉर्न  निकलवाए जाकर चालानी कार्यवाही की गई।

वाहन चेकिंग में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान आरक्षक योगेंद्र सिंह योगेंद्र शर्मा ,गणेश यादव ओमप्रकाश प्रजापति एवं प्रधान आरक्षक विष्णु तिवारी उपस्थितरहे।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget