फुनगा पुलिस ने स्कूटी से जा रहे युवक से 09 किलो 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त publicpravakta.com


फुनगा पुलिस ने स्कूटी से जा रहे युवक से 09 किलो 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त 


फुनगा :- दिनांक 15.05.25 को हमराह स्टाफ शासकीय वाहन के कस्बा दैहात व हाईवे रोड़ पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुआ था । दौरान पेट्रेलिंग हाईवे NH43 कोतमा अनूपपुर हाईवे पर  सफेद रंग के स्कूटी चालक पर संदेह होने पर शासकीय वाहन को रोक कर वेयर हाउस के सामने किराना दुकान के पास मौके के गवाहनो के समक्ष उक्त सफेद स्कूटी वाले के पास जाकर नाम पता पूछे जो अपना नाम जुगेश उर्फ राजेश बरगाही पिता कन्धई बरगाही उम्र 50 वर्ष निवासी समदाटोला पकरिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल का होना बताया समक्ष गवाहान एवं हमराह स्टाप के स्कूटी पर रखे कंबल का बण्डल की तलाशी लेने पर कंबल के अंदर लपेटे हुये प्लास्टिक की सफेद रंग की दो अदद बोरी में मादक पदार्थ गांजा मिला । आवैध मादक पदार्थ गांजा को तौल किया गया जो दो प्लास्टिक की बोरी में कूल बजन 09 किलो 80 ग्राम कीमती 90000 /- रुपये का पाया गया । बरामदशुदा गांजा एवं स्कूटी मोटर साइकल कूल कीमत 150000/- रुपये का  जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी जुगेश उर्फ राजेश बरगाही पिता कन्धई बरगाही उम्र 50 वर्ष निवासी समदाटोला पकरिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल का यह कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी को वजह सबूत गिरफ्तारी किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में – सोने सिंह परस्ते चौकी प्रभारी फुनगा,  सउनि कोमल अरजरिया, आर. 348 वीर सिंह, आर 345 राकेश कनासे, शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget