अमरकंटक पुलिस ने कबाड़ से भरा ट्रक किया जप्त , ट्रक सहित बीस लाख का मसरुका किया जप्त publicpravakta.com


अमरकंटक पुलिस ने कबाड़ से भरा ट्रक किया जप्त , ट्रक सहित बीस लाख का मसरुका किया जप्त 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक थाना द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कबाड़ से भरा ट्रक को धर दबोचा गया । 

पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक एल बी तिवारी के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस स्टॉफ द्वारा दिनांक 07/05/2025 की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लाल कलर का मिनी ट्रक 1109 सीजी 08 AE 8819 जिसके ऊपर काले तिरपाल से बंधा है जिसमें बोरी के कबाड़ लेकर गौरेला पेंड्रा से अमरकंटक होते हुए जबलपुर तरफ जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी एल बी तिवारी , उनि पी एस बघेल , स उ नि ईश्वर यादव , प्र आर 50 तिलक सिंह ,आर 561 पंकज निरंकार , मय शासकीय वाहन के अमरकंटक के पास बांधा तिराहा में नाकाबंदी कर दिनांक 08/05/2025 के सुबह 05 बजे गौरेला तरफ से अमरकंटक होते हुए लाल कलर की 1109 मिनी ट्रक क्रमांक CG 08AE 8819 ट्रक जा रही थी जिसे रोककर चेक किया गया जिसमे लोहे का कबाड़ होना पाया गया । ड्राइवर इकलाख खान पिता मोहम्मद जलील खान उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छ ग़) से कबाड़ के संबंध में दस्तावेज चाहा गया जो नहीं होना बताया । पूंछ तांछ में ड्राइवर ने बताया यह कि रियाजूद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया का होना बताया । जिससे उपरांत चालक एवं साथी जुर्म धारा 35(1) डी बी एन एस एस , 303(2) बी एन एस के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके से कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया गया । जप्त सुदा कबाड़ (स्क्रेप) लगभग 11 टन एवं वाहन कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए कब्जा पुलिस किया गया ।  आरोपीगणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 35(1) डी,एनएसएस 303(2) बी एनएस का कायम कर विवेचना किया जा रहा है । वाहन मालिक एवं कबाड़ी रियाजूद्धिन की पता तलाश जारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget