चचाई पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 02 दिवस के अंदर किया गिरफ्तार
चचाई :- दिनांक 06/05/25 को फरियादिया थाना चचाई में आरोपी मयंक गौटिया पिता बृजलाल गौटिया उम्र 33 वर्ष निवासी 1322 कांच घर जबलपुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी कि फरियादिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ आरोपी ने कई बार गलत काम (बलात्कार) 2019 से 2025 तक लगातार किया है तथा किसी को बताने पर जान से खत्म करनी की धमकी दिया है । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना चचाई में अप0 क्र0 90/25 धारा 69,351(3) बीएनएस का आरोपी मयंक गौटिया के विरूद्ध कायम कर 02 दिवस के अंदर पुलिस टीम गठित कर आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अनूपपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी मयंक गोटिया को जेल भेजा गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.) श्री मोती उर रहमान जी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी ,एसडीओपी महोदय श्री सुमित करकेट्टा के कुशल मार्गदर्शन में थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके उनि0 बसंत लाल गौलिया, प्र आर 164 विकास दहायत, महिला आर0 226 ऊषा सिंह, आर.361 नत्थू मोरे, आर.340 प्रकाश निनामा की सराहनीय भूमिका रही है ।