कोतमा पुलिस व्दारा धार्मिक उन्माद फैलाने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार
कोतमा :- दिनांक 30.04.2025 को आवेदक आनन्द शर्मा निवासी कोतमा व्दारा इस आशय का शिकायती आवेदन दिया गया कि पहलगांव आतंकी घटना को लेकर रिन्कू बंशल के व्दारा की गई पोस्ट पर रामनाथ साहू व्दारा अश्लील कमेंट सब चोर है रिन्कू साथ ही सनातनी को अश्लील शब्दो का प्रयोग किये जाने पश्चात थाना कोतमा में अपराध क्र. 170/25 धारा 196,296,299 बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोतीउर्र रहमान के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी ,एस.डी.ओ.पी. महोदया कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना कोतमा पुलिस व्दारा(सनातन धर्म पर की गई अश्लील टिप्पणी से कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो) त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध की विवेचना कर आरोपी रामनाथ साहू पिता रामचरण साहू उम्र 43 वर्ष नि. ग्राम छुलहा थाना कोतमा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त कर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सुन्द्रेश सिंह,उप निरी.अकबर खान ,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय,आर शुभम तिवारी एवं सायबर सेल अनूपपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।