शिवसेना ने ज्ञापन सौंप कोतमा नगर पालिका में चल रहे गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच और उपयंत्री ओमवती तिवारी के स्थानांतरण की रखी मांग publicpravakta.com


शिवसेना ने ज्ञापन सौंप कोतमा नगर पालिका में चल रहे गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच और उपयंत्री ओमवती तिवारी के स्थानांतरण की रखी मांग


अनूपपुर :- शिवसेना मध्यप्रदेश प्रमुख सुनील जी शर्मा के आदेश पर शहडोल संभाग प्रभारी विवेक पांडेय जी के निर्देश पर आज दिनांक 01/05/2025 को शहडोल संभाग प्रमुख पवन पटेल ने संयुक्त संचालक शहडोल के नाम अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की है कि  अनूपपुर जिले की कोतमा नगर पालिका में व्याप्त अनियमिततायो के साथ कई निर्माण कार्य किया जा रहे हैं जिसमें कोतमा वार्ड क्रमांक 1 में लगभग 4 करोड़ 70 लाख रुपए का इनडोर स्टेडियम निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी ठेकेदार निविदा , वर्क ऑर्डर नियम के विपरीत कार्य, वार्ड क्रमांक 8 में मगरदहा टोला में अरुण चक्रधारी के घर से लालमणि चक्रधारी के घर तक  और कोतमा कदम टोला में आर सीसी नाली निर्माण कार्य में एजेंसी ठेकेदार ने बेहद ही घटिया और गुणवत्ताहीन कार्य किया और अब कोतमा कदम टोला वार्ड नंबर 11 में प्यारेलाल कोल के घर के सामने गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है। इसके साथ ही वार्ड नं 13 में एफ एस टी पी का निर्माण कराया गया है जो कि गुणवत्ताहीन है और कई समाचार पत्रों में इसकी गुणवत्ता को लेकर खबर प्रकाशित की गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की। इसी प्रकार से पूरे कोतमा नगर पालिका अंतर्गत ठेकेदार इस्टीमेट के विपरीत मनमाने तरीके से मजदूरों के भरोसे गुणवत्ताहीन कार्य करते है और जिम्मेदार अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप झारिया एवं इंजीनियर ओमवती तिवारी के द्वारा निर्माण कार्य स्थल की जांच न कर पूरी तरीके से चुप्पी साध के रखी हैं और गुणवत्ताहीन कार्यों का निरीक्षण ऑफिस में बैठे ही कर लेते हैं जिससे ठेकेदार का बिल बड़ी आसानी से पास हो जाता है जो कि इस संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी मांग है कि कोतमा नगर पालिका इंजीनियर ओमवती तिवारी का स्थानांतरण किया जाए और कोतमा नगर पालिका अंतर्गत कराए जा रहे समस्त निर्माण कार्य विशेष रूप से कदम टोला में निर्माणाधीन पुलिया की जांच करवाई जाए।

*कारण:*

1. *गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य*: कोतमा कदम टोला में निर्माणाधीन पुलिया का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

2. *इंजीनियर की लापरवाही*: इंजीनियर ओमवती तिवारी द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य में अनियमितताएं हो रही हैं और नगर पालिका में ठेकेदारों के द्वारा जोरो से गुणवत्ताहीन कार्य करवाए जा रहे।

*मांग:*

1. *इंजीनियर का स्थानांतरण*: इंजीनियर ओमवती तिवारी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाए।

2. *जांच करवाई जाए*: कोतमा कदम टोला में निर्माणाधीन पुलिया की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

3. *गुणवत्तापूर्ण निर्माण*: निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए और आम जनता की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

 सभी मांगे  एक हफ्ते के अंदर पूरा करने की कृपा की जाए अन्यथा शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

उक्त ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना शहडोल जिला प्रमुख शिव चक्रवर्ती, कोतमा नगर प्रमुख बरकत कुरैशी, राकेश प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget