शराब के नशे में वाहन चलाने पर यातायात पुलिस ने की 04 (चार) ट्रक चालकों पर कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात विभाग का अभियान लगातार जारी
शराब के नशे में वाहन चलाने से रोकना दुर्घटना को रोकने के बराबर क्योंकि ड्रिंक एंड ड्राइव है सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण
अनूपपुर :- ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन वाहन चेकिंग के माध्यम से ऐसे वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर चिन्हित किया जाकर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीकृत किया जा रहे हैं। विगत दिवस यातायात पुलिस ने चार ट्रक(1)आर जे 09 जी बी
(2)Mh14 kg 0897 (3)cg 15 ec 8156 के चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जो न्यायलय द्वारा 40,000 का जुर्माना लगाया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में आरक्षक ओम प्रकाश, योगेंद्र सिंह एवं आलोक सिंह कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।
**यातायात पुलिस अनूपपुर*