आकाशीय बिजली गिरने से 9 मवेशियों की मौत,सदमे में किसान
अनूपपुर :- जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के ग्राम नांदपुर में बुधवार की शाम को तेज बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान के 9 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि बारिश से बचने के लिए मवेशी एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक बिजली उसी पेड़ पर गिर गई। हादसे में 6 गायें और 3 बैल मारे गए, जिनका उपयोग किसान खेती और दूध के लिए करता था। यह नुकसान किसान के लिए आर्थिक रूप से बहुत बड़ा झटका है। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने पंचनामा तैयार कर लिया है और प्रशासन से मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है और ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को त्वरित आर्थिक सहायता देने की मांग की है।