शराब पीकर वाहन चलाने पर ,बस और ट्रक चालक पर यातायात हाइवे चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
*पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर कार्यवाही,सड़क दुर्घटनाओ को रोकना है मुख्य उद्देश्य*
**बस और ट्रक पर हुई कार्यवाही, प्रकरण दर्ज कर प्रकरण न्यायालय पेश**
**चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजा जावेगा प्रकरण**
अनूपपुर/फुनगा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । परिवहन कर रही बस एवं ट्रक के चालकों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से श्वास परीक्षण कराए जाने पर दोनों वाहनो के चालक शराब के नशे में होना पाए गए । जिसपर मोटर व्हीकल की धारा 185 के तरह प्रकरण दर्ज कर प्रकरण माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया । आगामी समय में भी शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध इसी तरह की कठोर कार्यवाही की जावेगी ।