रामनगर पुलिस ने नाबालिग 16 वर्षीय युवती को किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा है नाबालिगो के गुमशुदगी के दस्तयाबी का अभियान
रामनगर :- दिनांक 23 अप्रैल 2025 को रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका लापता हो गई थी ।वह दोपहर के समय अपने परिजनों के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी, परंतु घर लौटते समय वह साथ नहीं थी
परिजनों द्वारा आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की सूचना पर थाना रामनगर में अपराध क्र 92/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
दौरान विवेचना आज दिनांक 21 मई 2025 को बस स्टैंड कोतमा से सकुशल दस्तयाब किया गया है। जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उनि फूलवती एवं एएसआई कमला टांडिया का सराहनीय योगदान रहा है ।