कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में रात्रि में घुसकर लोहे के सरिया, रॉड आदि चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर :- कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम बरबसपुर में निर्माणाधीन मकान में रात्रि में घुसकर लोहे के सरिया रॉड आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टकर्ता ईश्वरदीन सिंह पिता अवधराज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम दुधमनिया अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके द्वारा ग्राम बरबसपुर में पुलिस लाईन अनूपपुर तिराहा के पास मकान बनवाया जा रहा है जो निर्माणाधीन मकान के अन्दर लोहे का सरिया, राड एवं रिंग को दिनांक 17 एवं 18 मई 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया है, जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 257/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सउनि गोविन्द पनिका प्रआर. शेख रसीद, प्रधान आरक्षक रितेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो एवं अन्य महत्वपुर्ण सबूत को इकठ्ठा कर अज्ञात चोरों का खुलासा किया गया। प्रकरण में आकाश रौतेल पिता दर्शन रौतेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर अनूपपुर, सत्यम रजक पिता सुरेश रजक उम्र 20 वर्ष निवासी फोरेस्ट कालोनी अनूपपुर, सोनू यादव पिता तेरसू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किये गये सरिया रॉड आदि कीमती करीब 20000 रुपये जप्त किये गये, जिनके साथ वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी दीपक रौतेल पिता लल्लू रौतेल उम्र 20 वर्ष निवासी बरबसपुर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरियो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।