15 हजार की रिश्वत लेते ग्रापं सचिव को लोकायुक्त रीवा ने पकड़ा publicpravakta.com


15 हजार की रिश्वत लेते ग्रापं सचिव को लोकायुक्त रीवा ने पकड़ा


पुलिया निर्माण के लिए मांगी  थीं 20 हजार की रिश्वत


अनूपपुर :- जिले के अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया निर्माण के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव बृजेश तिवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है ।


उपसरपंच शिव कुमार प्रजापति और राजेन्द्र सोनी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सचिव बृजेश तिवारी द्वारा भाद ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण के लिए 20 हजार का रिश्वत मांगा गया था। रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए सचिव को दे दिया गया था। 20 मई मंगलवार को रिश्वत की दूसरी किस्त 15 हजार लेते सचिव ब्रजेश तिवारी को लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर रकम सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार सचिव को तुरंत भालूमाड़ा रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां सचिव से पूछताछ की गई है। टीम के अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए सभी दस्तावेज और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget