पंडित राम गोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ को मिली LLM की मान्यता publicpravakta.com


पंडित राम गोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ को मिली LLM की मान्यता


संचालक- डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने दी जानकारी


अनूपपुर :-  पंडित राम गोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ को विधि स्नातकोत्तर (LLM) पाठ्यक्रम के संचालन की मान्यता मिल गई है। इस संबंध में कॉलेज के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित विश्वविद्यालय पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।


डॉ. तिवारी ने बताया कि यह मान्यता कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उत्कृष्ट अधोसंरचना और अनुभवी संकाय के कारण संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि LL.M की पढ़ाई के लिए अब छात्रों को अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह मान्यता क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और विधि शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।

उन्होंने बताया कि अब कॉलेज में विधि स्नातक (LLB) के बाद छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए यहीं पर LLM की पढ़ाई भी कर सकेंगे। यह मान्यता कॉलेज की गुणवत्ता, अधोसंरचना और विधि शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

डॉ. तिवारी ने इसे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि इससे उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उत्कृष्ट विधि शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय  परिवार को बधाइयाँ दी हैं और इसे क्षेत्र की शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget