12 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार publicpravakta.com


12 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 



बिजुरी :-  दिनांक 15/05/2025 को रात्री करीब 00.30 बजे थाना बिजुरी को सूचना प्राप्त हुई कि एक पुरुष की हत्या ग्राम मैनटोला में उसके सिर पर कुल्हाङी से गंभीर चोट पहुँचाकर कर दी है। मौके पर पहुँचकर तस्दीक की गई तो घटना स्थल पर उपस्थित  फरियादी कुंतीबाई गोंड ने बताया कि मेरे भाई की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण मै मेरा भाई और अर्जून सिंह उसे ईलाज हेतु अस्पताल ले गए थे अस्पताल में भर्ती कराकर मै और अर्जून महरा वापस आए तब मेरे पति द्वारा मुझ पर चरित्र शंका को लेकर मुझे व अर्जून महरा को गाली गलौज देने लगा एवं लङाई झगङे पर उतारु हो गया। तब अर्जून महरा बिना कुछ बोले गुस्से में अपने घर चला गया तथा थोङी देर में कुल्हाङी लेकर वापस आया और मेरे पति मृतक कमलसिंह गोंड पिता गिरधारी गोंड को कुल्हाङी से सिर में चोट पहुँचाकर हत्या कर लाश को घसीटकर घर के बाहर फेंक दिया। और जाते जाते मुझे बोला कि अगर यह बात अगर किसी को बताई तो तुझे भी जान से खत्म कर दूंगा घटना स्थल पर  मृतक  के शव के निरीक्षण से घटना की पुष्टी   हुई  अतः तत्काल मौके पर प्रथम सूचना पत्र लेख कर वरिष्ठ अधिकारियों  को सूचित  किया गया तो श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमान इसरार मन्सूरी महोदय जी के मार्गदर्शन व एसडीओपी महोदय कोतमा सुश्री आरती शाक्य के निर्देशन में  पुलिस टीम गठित कर  अनुसंधान  व  आरोपी की  पता तलास हेतु आदेशित किया गया  है जिसके अनुपालन में तत्काल टीम गठित कर  आरोपी के संभावित छुपने के स्थान  पर दबिश दी गई जो आरोपी अर्जून महरा पिता सम्हारू महरा उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम मैनटोला थाना बिजुरी को दिनाक 16/05/2025 को ग्राम मैनटोला से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से  पूछताछ की गई  तो आरोपी नें जुर्म स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी पुलिस को जप्त कराई  । इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारीयों के  कुशल नेतृत्व में  बिजुरी पुलिस द्वारा  हत्या के प्रकरण में  पंजीयन के 12 घंटे  के अन्दर  आरोपी  को गिरफ्तार किया गया  जिसे न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय  भेजा जा रहा है  ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरी मानिम टोप्पो , सउनि उदय प्रजापति, सउनि विपिन बिहारी राय, आर. 225 राजदेव सिंह, आर. 304 रवि सिंह, आर.502 विश्वजीत की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget