अमरकंटक कल्याणिका विद्यालय ने सीबीएसई बोर्ड के 10वी,12वी के परिणामों में लहराया परचम publicpravakta.com


अमरकंटक कल्याणिका विद्यालय ने सीबीएसई बोर्ड के 10वी,12वी के परिणामों में लहराया परचम 


 श्रवण उपाध्याय 

 

अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम  अमरकंटक द्वारा इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में तीन स्कूलों का संचालन कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक , पुष्पराजगढ़ और मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला में किया जा रहा है । मंगलवार 13/05/2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित 10 वी , 12 वी के परिणामों में फिर कल्याणिका के श्रृंखलाबद्ध विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने अपना परचम फिर लहराया है । कल्याणिका अमरकंटक में कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर लया साहू , द्वितीय स्थान पर गायत्री साहू और तीसरा स्थान पर रौनक खत्री ने नाम रोशन किया । इसी तरह गौरेला (सीजी) स्कूल में प्रथम स्थान पर नैना ताम्रकार , द्वितीय स्थान में पावनी अग्रवाल और तृतीय स्थान पर सृजन अग्रवाल ने धूम मचाया है । दोनो ही विद्यालय के परिणाम विज्ञान संकाय में 100 % और वाणिज्य संकाय  गौरेला विद्यालय में भी 100 % तथा अमरकंटक स्कूल में 98 % रिजल्ट रहा । इसी क्रम में कक्षा 10 वी में गौरेला स्कूल में दृष्णा अर्गल ने 97% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान , आर्यवीर गोयल ने 96  प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और सार्थक मार्को एवम् कु.आरवी अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन के अनिमेष सिंह ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया । जितने बच्चे दोनों बोर्ड में सम्मिलित हुए थे उनमें से अधिकांश बच्चों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । कल्याणिका विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि श्रृंखलाबद्ध स्कूलों में पूरी पारदर्शिता के साथ होम एग्जाम्स में भी सत्य परिणाम घोषित किए जाते हैं , जिसके परिणाम स्वरूप बोर्ड में बच्चो का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहता है । कल्याणिका विद्यालय इस अंचल का एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय शिक्षण संस्थान है । 

श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधन्यासी व संचालक स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज ने अपने श्रृंखलाबद्ध विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा किए गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं और अपने प्रेषित शुभकामना संदेश में इनके बेहतर और उज्जवल भविष्य की कामना करते है । उन्होंने एक बात का विशेष उल्लेख करते हुए बताया  कि यदि उन्हें विद्यालयों से धनार्जन करना होता तो वह भी शहरों की ओर जाते किंतु हमारा उद्देश्य नाम के अनुरूप इस आदिवासी वनांचल में आधुनिक और बेहतर शिक्षा कल्प उपलब्ध कराते हुए तुलनात्मक रूप से कम शुल्क में क्षेत्र के बच्चों का कल्याण करना है । हमारे विद्यालयों ने लगातार उत्कृष्ठ परिणामों की परंपरा को कायम बनाए रखा है , इसके लिए शिक्षकगण भी बधाई के पात्र हैं । विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों ने भी सभी कीर्तिमान रचने वाले व सफल छात्रों को बधाई दी और उनके मंगलमयी तथा कल्याणकारी भविष्य की कामना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget